
अमेरिकी जनता रूसी ब्रांडेड लीकर ‘वॉड्का’ से नाराज, लीकर स्टोर से हटाने के निर्देश
लॉस एंजेल्स- 28 फरवरी। अमेरिका के करीब एक दर्जन राज्यों, खासतौर पर टेक्सास,ओहायो,न्यू हैंप्शायर,ऊटा और पेंसेलवेनिया ने लीकर विक्रेताओं को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने अपने स्टोर शेल्फ़ से रूसी लीकर ब्राण्ड ‘वॉड्का’ से तौबा कर लें। इसी तरह के आदेश कनाडा में भी जारी किए जा रहे हैं। कनाडा के ओंटेरियो में लीकर के 679 स्टोर हैं,जहां से रूसी लीकर को हटाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं। इनका कहना है कि वे संकट की इस घड़ी में यूक्रेन के साथ हैं। वे यूक्रेन के उत्पादों को प्रोत्साहन देना चाहते हैं।
इन राज्यों के गवर्नर ने कार्यकारी आदेश जारी कर कहा है कि रूस ने जिस तरह मानवाधिकारों का उल्लंघन कर यूक्रेन पर हमला किया है,वह असहनीय है। ओहायो के गवर्नर ने एक क़दम आगे बढ़ कर लीकर स्टोर से वॉड्का की बोतलों को ज़ब्त करने के आदेश दिए हैं।
यूक्रेन एवं रूस के बीच पिछले चार दिन से चले आ रहे युद्ध से ख़फ़ा इन राज्यों ने यह देखे बिना निर्देश जारी कर दिए हैं कि रूसी लीकर ‘वॉड्का’ का अमेरिका में बहुत कम चलन है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सन 2013 में एंटी गे अधिनियम के विरोध में हालीवुड,कैलिफ़ोर्निया में वॉड्का की हज़ारों बोतलों को गटर में बहा दिया गया था।
कच्चे तेल की क़ीमतों में वृद्धि जारी—
उधर,रूस एवं यूक्रेन के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनज़र कच्चे तेल की क़ीमतें लगातार बढ़ रही हैं। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमेडिएट कच्चे तेल की क़ीमतें 5.3 प्रतिशत बढ़ कर 96.63 डालर प्रति बैरल हो गई हैं जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 105 डालर पर है। बीते शुक्रवार को इन दोनों तेल के इंटरनेशनल बेंच मार्क एक प्रतिशत कम थे।



