[the_ad id='16714']

World Cup Semifinal 2023: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 398 का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर, कोहली का शतक

मुंबई- 17 नवंबर। विराट कोहली (117) के ऐतिहासिक 50वें और श्रेयस अय्यर (105) के तूफानी शतकों की बदौलत भारत ने विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 397 रन बनाए। भरत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 29 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिल कर पारी आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई थी कि गिल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। जिस कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।

गिल के पवेलियन लौटने के बाद कोहली और अय्यर ने मोर्चा सम्भाला और तेजतर्रार 163 रन जोड़े। इस बीच कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में कीर्तिमान बनाते हुए 50वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ कोहली ने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

कोहली के आउट होने के बाद अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। तभी अय्यर 70 गेंदों पर 105 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में शुभमन गिल क्रीज अपर उतरे और राहुल के साथ मिलकर स्कोर को 397 तक पहुँचाया। शुभमन गिल 80 रन और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टीम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि बोल्ट को एक सफलता मिली।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!