कोलकाता- 02 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर लौट चुके हैं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने नदिया जिले के कृष्ण नगर में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां उन्होंने रोड शो किया और लोगों का संबोधन करते हुए ममता बनर्जी पर एकबार फिर हमला बोला। पीएम ने कहा कि टीएमसी का मतलब है तू, मैं और करप्शन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ हमला तेज करते हुए उसे उत्पीड़न, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का पर्याय करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने योजनाओं को घोटालों में बदलने में महारत हासिल कर ली है। मोदी ने पश्चिम बंगाल के विकास और देश की प्रगति के बीच आपसी संबंधों पर जोर दिया तथा राज्य की सभी 42 लोकसभा सीट जीतने के भाजपा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को रेखांकित किया। उन्होंने पार्टी समर्थकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल खिले।
प्रधानमंत्री ने संदेशखाली की घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में परेशान माताओं और बहनों का समर्थन करने के बजाय राज्य सरकार ने आरोपियों का पक्ष लिया। संदेशखाली में महिलाओं ने कुछ तृणमूल नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। मोदी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग राज्य सरकार के कामकाज के तरीके से निराश हैं। उन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ तृणमूल को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया, लेकिन पार्टी अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। पीएम ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं पर मुहर लगाते हैं और इसे अपना बता देते हैं। वे गरीबों से छीनने और उन्हें वंचित करने में संकोच नहीं करते।’’
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल के तोलाबाजों (वसूली करने वालों) का नियंत्रण है और वे ‘‘राज्य को अनुचित रूप से प्रभावित करते हैं तथा केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डालते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगामी वर्षों में भाजपा देश और प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के असंख्य अवसर पैदा करेगी। इसे सुनिश्चित करने के लिए आपको लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कर अपना योगदान देना होगा। पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीट पर कमल खिलना चाहिए।’’
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हुगली जिले के आरामबाग में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला।