मेरठ- 13 सितम्बर। हापुड़ में पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। बुधवार को मेरठ में अधिवक्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। कचहरी में ट्रेजरी और रजिस्ट्री विभाग बंद कराने के बाद अधिवक्ताओं ने बेगमपुल पर जाम लगाकर मानव शृंखला बनाई।
हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बैनर तले अधिवक्ताओं का आंदोलन चल रहा है। बुधवार को मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा, महामंत्री विनोद चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी, महामंत्री विमल तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। वकीलों ने पहले कचहरी परिसर में कोषागार और निबंधन कार्यालय बंद कराए। इसके बाद कलक्ट्रेट से बेगमपुल तक पैदल मार्च किया। अधिवक्ताओं ने बेगमपुल पर जाम लगाकर हंगामा किया और मानव शृंखला बनाई। वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग और हापुड़ लाठीचार्ज प्रकरण में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन का ऐलान किया। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।