UAE भारत में एकीकृत खाद्य पार्कों के विकास में करेगा 2 अरब अमरीकी डालर का निवेश

नई दिल्ली- 14 जुलाई। भारत, इजरायल, यूएई और अमेरिका के नेताओं ने गुरुवार को संयुक्त वक्तव्य जारी कर खाद्य सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग से जुड़ी नई पहलों की घोषणा की। इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात पूरे भारत में एकीकृत खाद्य पार्कों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए 2 अरब अमेरीकी डॉलर का निवेश करेगा। वहीं आई2यू2 समूह भारत के गुजरात राज्य में एक हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना को आगे बढ़ाएगा जिसमें बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली द्वारा पूरक 300 मेगावाट (मेगावाट) पवन और सौर क्षमता शामिल है।

इन चार देशों की गुरुवार को पहली शिखरवार्ता हुई जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री येर लापिद, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भाग लिया। चारों नेताओं की शिखरवार्ता के बाद विदेश मंत्रालय ने संयुक्त बयान जारी किया।

संयुक्त बयान के मुताबिक भारत में बनने वाले खाद्य पार्कों में खाद्य अपशिष्ट कम करने और उसे खराब होने से रोकने, ताजे पानी के संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को नियोजित करने के लिए अत्याधुनिक जलवायु-स्मार्ट प्रौद्योगिकियों को शामिल किया जाएगा। भारत परियोजना के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराएगा और किसानों के फूड पार्कों में एकीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। परियोजना में अमेरिका और इजरायल के निजी क्षेत्रों को विशेषज्ञता और अभिनव समाधान प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ये निवेश फसल की पैदावार को अधिकतम करने में मदद करेंगे और बदले में दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व में खाद्य असुरक्षा से निपटने में मदद करेंगे।

वक्तव्य के अनुसार गुजरात से जुड़ी 33 करोड़ अमरीकी डॉलर की अक्षय ऊर्जा परियोजना में अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी व्यवहार्यता संबंधी अध्ययन को वित्त पोषित करेगी। वहीं संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनियां निवेश सहयोगी के तौर पर अवसर तलाश रही हैं। इज़राइल और अमेरिका निजी क्षेत्र के अवसरों को उजागर करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात और भारत के साथ काम करने का इरादा रखते हैं। भारतीय कंपनियां इस परियोजना में भाग लेने और 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य में योगदान करने की इच्छुक हैं। ऐसी परियोजनाओं में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में वैकल्पिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने की क्षमता है।

आई2यू2 नेताओं ने खाद्य सुरक्षा और टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को बढ़ाने के लिए अधिक नवीन, समावेशी और विज्ञान आधारित समाधान बनाने के लिए सुस्थापित बाजारों का लाभ उठाने के लिए अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है। नेताओं ने कृषि नवाचार मिशन फॉर क्लाइमेट इनिशिएटिव (एआईएम फॉर क्लाइमेट) में अमेरिका, यूएई और इज़राइल में शामिल होने में भारत की रुचि का भी स्वागत किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!