Sri Lanka: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के घरों से सैकड़ों कलाकृतियां उठा ले गए प्रदर्शनकारी

कोलंबो- 23 जुलाई। श्रीलंका में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घरों पर कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारी सैकड़ों कलाकृतियां उठा ले गए। इन घरों को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त कराए जाने के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया है।

श्रीलंका में आर्थिक एवं राजनीतिक संकट से परेशान आंदोलनकारियों ने पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास सहित कई सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया था। हाल ही में रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति भवन एवं प्रधानमंत्री आवास सहित सरकारी कार्यालयों को प्रदर्शनकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

शनिवार को कोलंबो पुलिस ने बताया कि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा इन परिसरों पर कब्जा किए जाने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन और टेंपल ट्रीज स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास से पुरानी और प्राचीन मूल्य की वस्तुओं सहित सैकड़ों मूल्यवान कलाकृतियां गायब हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किए गए हैं।

इस बीच, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि वह प्रदर्शनकारियों के शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के अधिकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन वह राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री के निजी आवास जैसे किसी अन्य सरकारी भवन पर कब्जा नहीं करने देंगे। उन्होंने श्रीलंका के सशस्त्र बलों और पुलिस को सार्वजनिक सुविधाओं पर धावा बोलने और संसद को बाधित करने से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!