पटना- 27 अप्रैल। एसबीआई लेडिज क्लब पटना ने यहां के भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के लिए निशुल्क शर्बत का वितरण एसबीआई स्थानीय प्रधान कार्यालय के प्रांगण मे किया। आने जाने वाले राहगीरो ने शीतल शर्बत का लुत्फ उठाया और अपनी प्यास बुझाई। लोगो ने इस नेक कार्य के लिए एसबीआई लेडिज क्लब पटना के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। मौके पर एसबीआई लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा राणा ने कहा की एसबीआई लेडिज क्लब हमेशा से ही अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के प्रति सजग रहा है एवं ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन जन कल्याण हेतु करता रहा हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान एसबीआई लेडिज क्लब की ओर से अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा राणा,श्रीमती शिप्रा मोहंती,श्रीमती दिव्या जैन,श्रीमती नीतू गुप्ता,श्रीमती गुंजन अरोड़ा सहित अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे।