पटना- 27 जुलाई। एसबीआई लेडिज क्लब पटना ने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए पाटलिपुत्र फुटबॉल एकेडमी,पटना को फुटबॉल खेल से सम्बंधित सामग्री जैसे,फुटबॉल,जर्सी,मोज़े, स्पोर्ट्स कोंस,डिस्क कोंस,कोंस हर्डल सेट,अजिलिटी ट्रेनिंग हर्डल आदि दान दिया। पाटलिपुत्र फुटबॉल एकेडमी एक ऐसी संस्था है जो प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को फुटबॉल का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करता है। जिसमे एसबीआई लेडिज क्लब ने उपर्युक्त सामग्री दान देकर अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर एसबीआई लेडिज क्लब, पटना की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा राणा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।
दान के मौके पर एसबीआई लेडिस क्लब पटना की ओर से अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा राणा,श्रीमती शिप्रा मोहंती,श्रीमती नीतू गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे। वहीं पाटलिपुत्र फुटबॉल एकेडमी ,पटना की ओर से चीफ कोच सुदिप्तो कुमार मजुमदार तथा श्री संजीव कुमार सिंह मौजूद थे।