मधुबनी- 17 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित मिल्लत टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज के सभागार में राजद एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन पार्टी के जिला अध्यक्ष बीर बहादुर राय के अध्यक्षता एवं संचालन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत,उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ,राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद,विधान पार्षद डॉ. सुनील कुमार सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र विधायक, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम,पूर्व मंत्री वृषण पटेल,विधायक यूसुफ सलाउद्दीन,विधायक मनोज कुमार यादव,पार्टी प्रदेष प्रवक्ता चितरंजन गगन,राजद मुख्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुंद सिंह,आदि संयुक्त तौर पर किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव हमारे देश के गरीब,पिछड़ा, दलित,युवा,किसान एवं महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई है। पिछले 10 वर्षों से केंद्र में चल रही भाजपा की जनविरोधी नीतियों वाली सरकार ने देश में भारी मंहगाई,बेराजगारी एवं अत्याचार बढ़ाया है। सुनियोजित तरीके से रेलवे,सेना,सुरक्षाबल एवं केंद्रीय संस्थानों में स्थाई नौकरी के प्रावधानों को खत्म किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि देश में मंहगाई से आम लोग त्राहिमाम हैं। उन्होने कहा कि देष में बेराजगारी बढ़ी है। लेकिन बिहार में रोजगार का अवसर चालु हो गया। षिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीष कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहे हैं। बिहार के स्कुलों में बड़े पैमाने पर षिक्षकों बहाली की गयी और आगे भी होगी। वहीं विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा देश को बुलडोजर से चलाने की कोशिश कर रहा है। यह देश बुलडोजर से नहीं, बल्कि बाबा भीम राव अम्बेडकर के बनाए संविधान से चलेगा। यूपी में बुलडोजर के नाम पर धड़ल्ले से कानून का मजाक बनाया जा रहा है। वह कहीं से उचित नहीं है। वर्तमान की केंद्र सरकार को हर चीज में बुलडोजर वाली नीति समझ आती है। जबकि विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देष में जब-जब हमारी सेनाएं ठेके पर रही, तब-तब हम युद्ध हारे हैं। देश की रक्षा के लिए सबसे जरूरी है, सेना का स्थाई निर्माण करना होगा। पूर्व मंत्री वृषण पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हमारी पार्टी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में यह घोषणा किया था कि अगर हमारी पार्टी सरकार में आती है तो 10 लाख युवाओं को रोजगार दी जाएगी। अपने उस वादे के मुताबिक उन्होंने पिछले एक वर्षों में सबसे अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। मौके पर पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण,पूर्व विधायक रामशीष यादव, सीताराम यादव,उमाकांत यादव,रामवतार पासवान,श्री नारायण महतो,राम बहादुर यादव,फुलहसन अंसारी,दरभंगा जिला अध्यक्ष उदय षंकर यादव,राजद युवा प्रदेष महासचिव आसिफ अहमद,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अब्दुल हई,रामकुमार यादव,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव,धर्मेंद्र यादव,फुलहसन अंसारी, प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चैरसिया,रवि रंजन राजा,अरुण कुमार चैधरी,जयजय राम यादव,संतोष यादव,रेणु यादव,विभा कुमारी,जहांगीर अली,इंद्रजीत राय,मिश्रीलाल यादव, संजय कुमार यादव,गुलजार अहमद, आदि ने भी सम्बोधित किया।