रांची- 24 दिसंबर। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों के अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक हिरेंद्र बिरुआ रविवार को अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिम्स के सभी कर्मियों को मास्क पहनने को कहा। साथ ही डॉक्टरों को ओपीडी में मास्क लगाकर परामर्श देने का आदेश दिया।
रिम्स के पहले तल्ले में ट्रामा सेंटर के पास कोरोना वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल में भी अलग से ओपीडी की शुरुआत की गयी है, जहां सर्दी-खांसी के मरीजों की जांच की जायेगी। मरीजों में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उनके सैंपल की जांच की जायेगी।