Ranchi Test: शोएब बशीर की फिरकी से भारत मुश्किल में, जुरेल और कुलदीप का संघर्ष जारी

रांची- 24 फ़रवरी। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (84 रन देकर 4 विकेट) के घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 219 रन बना लिये हैं। ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी 134 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे।

भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 4 रनों के कुल योग पर कप्तान रोहित शर्मा को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। हालांकि 86 के कुल स्कोर पर शोएब बसीर ने गिल को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल ने 38 रन बनाए।

रजत पाटीदार एक बार फिर असफल रहे और 112 के कुल स्कोर पर केवल 17 रन बनाकर शोएब बसीर का शिकार बने। 130 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर बसीर का तीसरा शिकार बने। गिरते विकेटों के बीच यशस्वी जयसवाल एक छोर पर खड़े रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 161 के कुल योग पर बसीर ने जयसवाल को बोल्ड कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। जयसवाल ने 117 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 73 रन बनाए।

जयसवाल के आउट होने के बाद सरफराज खान (14) और रविचंद्रन अश्विन (01) को टॉम हार्टले ने पवेलियन भेज दिया और भारत का स्कोर 7 विकेट पर 177 रन हो गया। यहां से ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और आठवें विकेट के लिए 42 रनों की नाबाद साझेदारी कर दिन का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 219 रन तक पहुंचाया। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 134 रन पीछे है।

इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर ने 4, टॉम हार्टले ने 2 और जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 353 रन, रूट का शतक

इससे पहले जो रूट के बेहतरीन नाबाद शतक और ऑली रॉबिन्सन के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ऑली रॉबिन्सन ने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4, आकाश दीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!