[the_ad id='16714']

PM मोदी ने बिहार की 6 पंचायतों को किया पुरस्कृत

पटना- 24 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रविवार को बिहार के छह पंचायतों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है। अलग-अलग श्रेणियों में बिहार को कुल 12 पुरस्कार दिए गए। इसके तहत पंचायत डेवलपमेंट प्लान का अवार्ड वैशाली जिले की अंधरवारा ग्राम पंचायत को दिया गया। साथ ही चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत के लिए नालंदा के सुंदरी ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कश्मीर से नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड के सुंदरी ग्राम पंचायत के सुढारी मुखिया को बाल आधारित परियोजना में बाल हितैषी कार्य के क्षेत्र में व इस्लामपुर पंचायत समिति सदस्य को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान बिहार सरकार में भाजपा कोटो से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व पंचायती निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने सुढारी गांव पहुंच मुखिया को सम्मानित किया।

इस दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इस पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार भर में 12 जगहों पर जिसमें सात मुखिया, 5 पंचायत समिति सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की काम किया गया है।

सुढारी का चयन बाल हितैषी परियोजना के क्षेत्र में बेहतर कार्यों के लिए किया गया है। यह पुरस्कार बाल सुलभ प्रथाओं को अपनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाता है जिसमें सुढारी भी शामिल है। इस्लामपुर ग्राम पंचायत का चयन पंचायत समिति द्वारा किए गए कार्यों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए किया गया है।

इसके अलावा अन्य कामों के लिए पंचायतों को सम्मानित किया गया है। इसमें ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवॉर्ड के लिए वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड स्थित अधरवारा ग्राम पंचायत को भी सम्मानित किया गया है। इसके अलावा नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा कैटेगरी में जहानाबाद जिले के जहानाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत मंडील को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा हुई।

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के मांगनपुर ग्राम पंचायत, जहानाबाद जिले के जहानाबाद प्रखंड की मनडीलल ग्राम पंचायत, गया जिले के इमामगंज प्रखंड के बीकोपुर ग्राम पंचायत और खगड़िया जिले के बेलादौर प्रखंड की तेलीहर ग्राम पंचायत को भी सम्मानित किया गया है। साथ ही दिन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए जिला परिषद नवादा ,पंचायत समिति वैशाली, बक्सर जिले की ईटाढ़ी पंचायत समिति,लखीसराय जिले की लखीसराय पंचायत समिति, नालंदा जिले की इस्लामपुर पंचायत समिति को भी सम्मानित किया गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!