नई दिल्ली- 21 जुलाई। देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को तीन चरणों की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार रहीं मुर्मू को विजयी घोषित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने चाणक्यपुरी स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान उपस्थित रहे। नड्डा ने भी गुलदस्ता देकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी।
