[the_ad id='16714']

PM मोदी ने कतर के अमीर से की मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली- 15 फ़रवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री का आज दोहा में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार पर सार्थक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया और साथ ही आठ भारतीयों की रिहाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रधानमंत्री ने मुलाकात से जुड़ी जानकारी एक्स पर साझा की और बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार और वाणिज्य, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कतर संबंधों को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हमने भारत-कतर संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देश भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भी तत्पर हैं, जिससे हमारे ग्रह को लाभ होगा।

उधर, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री की कतर यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रणनीतिक निवेश और रणनीतिक साझेदारी की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने अल दहरा कंपनी के आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई के फैसले पर धन्यवाद देते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण कार्यों के लिए अमीर को धन्यवाद दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!