PM ने मुंबई में दो मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन

मुंबई- 19 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन किया। मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली से मुंबईवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री ने गुंडावली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो परियोजना की रूपरेखा और 3डी योजना का निरीक्षण किया। और मेट्रो स्टेशन पर ही मेट्रो का टिकट लेकर गुंडावली मेट्रो स्टेशन से मोगरा मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय किया। इस सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने मुंबई के छात्रों, विभिन्न समाज के लोगों से भी चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेट्रो परियोजना से मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक आशीष शेलार, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, एमएमआरडीए महानगर आयुक्त एस.वी. श्रीनिवास मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!