लखनऊ- 22 सितम्ब। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उनसे जुडे़ लोगों के खिलाफ लखनऊ और आसपास के जिलों में छापेमारी की है। सूत्रों की मानें तो दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा पूर्वांचल और यूपी के पश्चिमी जिलों में छापेमारी की है। एनआईए के साथ यूपी एटीएस की टीम भी शामिल है। लखनऊ के इंदिरानगर से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर और भी कई जिलों से लोग उठाये जा सकते हैं।
सूत्रों से यह खबर मिल रही है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की फंडिग को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।