पटना- 02 मई। हार्ट हास्पीटल पत्रकार नगर पटना में विगत सप्ताह दो दिनों के अंदर 3 एन्ज्योप्लास्टी (सामान्य, प्राइमरी एवं जटिल) । पेसमेकर इम्प्लान्टेशन, 2 बाइपास सर्जरी, 2. एम. भी. आर. से 10 गंभीर मरीजों का सफल इलाज किया गया।
कोरोनरी धमनी यदि खून के थक्के, चर्बी या कैल्सायम से अवरुद्ध हो जाता है तो यह हार्ट अटैक में का कारण बन जाता है। एज्योप्लास्टी में अवरुद्ध धमनी में स्टेन्ट (रिंग) डालकर खून का संचरण हार्ट को किया जाता है। बाइपास सर्जरी द्वारा संकीर्ण और अवरुद्ध खून को नई दिशा देकर हार्ट को खून सप्लाई किया जाता है। कंडक्शन डिसआरडर ऑफ हार्ट का इलाज पेसमेकर लगा कर किया जाता है।
हार्ट हास्पीटल के प्रबंध निदेशक, डा. राजन ठाकुर ने वरीय इंटरभेन्शनल हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम और कार्डियक सर्जरी विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी। ज्ञातव्य हो कि विगत दो दशकों से हार्ट हास्पीटल, पटना, प्राइमरी सामान्य, रोटा एन्ज्योप्लास्टी,
बाइपास सर्जरी, भाल्भ रिप्लेसमेन्ट, पेसमेकर इम्प्लान्टेशन, डिवाइस क्लोजर आदि में अग्रणी है।