पटना- 11 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय पटना ने 2 अक्तूबर से 8 अक्टूबर 2022 तक बड़े उत्साह के साथ ‘दान उत्सव’ सप्ताह का आयोजन किया| इस सप्ताह के दौरान बैंक के स्टाफ सदस्यों ने स्वेच्छा से नए-पुराने वस्त्रादि,अनाज/खाद्य एवं अन्य उपयोगी सामग्रियाँ बैंक परिसर में रखे गए दान पात्र में एकत्रित किया| स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा ने दिनांक 11-10-2022 को एकत्रित वस्त्रों एवं सामग्रियों से लदी दो गाड़ियों को झंडी दिखाकर विदा किया| दान की गई सामग्रियाँ तथागत लोकहितकारी परिषद पटना के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच वितरित की गईं| विशेषकर पटना के करबिगहिया एवं राजेन्द्रनगर इलाके के झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के बीच दान की गई सामग्रियाँ वितरित हुईं| इस अवसर पर वाहनों को रवाना करते हुए श्री राणा ने कहा कि बैंक प्रत्येक वर्ष आनंद एवं उत्साह के साथ यह उत्सव मनाता है क्योंकि हमारे प्रयास से किसी न किसी जरूरतमंद के चेहरे पर खुशी अवश्य आती है| इस शुभ अवसर पर बैंक के महाप्रबंधकगण श्री मृगांक जैन (झारखंड नेटवर्क), श्री मनोज कुमार गुप्ता (दक्षिण बिहार नेटवर्क), श्री सत्यव्रत महापात्र (उत्तर बिहार नेटवर्क), उपमहाप्रबंधक गण एवं स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे| उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री शुभेन्दु नारायण दास के सक्रिय संचालन में संपूर्ण दानोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|
