PATNA:- पत्नी-बेटी की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

पटना- 28 अप्रैल। राजधानी पटना के गर्दनीबाग पुलिस कॉलोनी में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली।

मृतक का नाम राजीव बताया गया है। वह सेवानिवृत आईजी जेएन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था। राजीव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। तीनों शवों को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गर्दनीबाग थाना पुलिस ने बताया कि राजीव ने बेगूसराय से पटना आकर इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक पत्नी और बेटी गुरुवार को मायके से लौट रही थीं। दोनों पुलिस कालोनी मोड़ से पैदल चलकर किराए के मकान की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए राजीव ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।

पुलिस का कहना है कि वारदात के मोटिव को लेकर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार की पहली पत्नी का निधन हो गया था। राजीव को पहली पत्नी से एक बेटी भी थी। पत्नी की मौत के बाद लोगों के समझाने के बाद राजीव ने साली शशि प्रभा से शादी की थी।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें 12:40 बजे पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बारे में सूचना मिली थी। एसएसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से भी इस संबंध में पूछताछ की गई है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!