चंडीगढ़- 10 जनवरी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के किसानों को पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा है कि वह पंजाब के विकास में भागीदार बनें। पंजाब का किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं है, वे ऊर्जादाता है। पंजाब की पराली से बायो फ्यूल तैयार होगा। केंद्र सरकार इसके लिए किसानों को हर संभव मदद करेगी।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी बुधवार को पंजाब के होशियारपुर में कई परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। यहां गडकरी ने 4 हजार करोड़ के 29 प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया और 12 हजार करोड़ के नए प्रोजेक्टों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लुधियाना से बठिंडा तक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा। यह 75 किमी लंबा होगा। इस पर दो हजार करोड़ खर्च होंगे। इसके बाद लुधियाना से बठिंडा की दूरी 45 मिनट में तय हो जाएगी और यह दिसंबर 2025 तक बन जाएगा। जिसकी कनेक्टिविटी हलवारा एयरपोर्ट तक भी होगी। केंद्रीय मंत्री ने आज जहां पंजाब को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं दीं। इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार की तरफ से कोई भी मंत्री व अन्य प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई और तब से पूरा ध्यान सडक़ों के ढांचे को मजबूत करने की तरफ है। राज्य और देश का विकास करना है तो हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा बनाना होगा। अगर इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा होगा तो उद्योग आएंगे। अगर उद्योग आएंगे तो रोजगार अच्छा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट से रमदास तक वर्ष 2024 में चार लेन हाईवे का काम पूरा हो जाएगा। इससे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर तक का रास्ता सुगम हो जाएगा। लुधियाना के समराला चौक तक 13 किलोमीटर मार्ग का काम जनवरी 2024 तक पूरा होगा।
