चंडीगढ़- 24 अप्रैल। पंजाब सरकार ने नियमों का उल्लंघन कर फीस बढ़ाने तथा अधिक वसूली के आरोप में प्रदेश के 720 निजी स्कूलों की जांच के आदेश जारी किए हैं।
पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने रविवार को बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में एक आदेश जारी करके निजी स्कूल संचालकों से कहा था कि वह न तो फीस बढ़ाएंगे और न ही अभिभावकों को किसी विशेष दुकान से किताबें तथा वर्दियां आदि खरीदने के लिए बाध्य करेंगे। उन्होेंने बताया कि इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी करके सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि सरकार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 720 स्कूलों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। जिनके पास से सारा रिकार्ड तलब कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन स्कूलों के खिलाफ जांच करवाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।