काठमांडू- 21 जून। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी गई। चीन की सिचुआन एयरलाइंस ने बुधवार को चेंगदू से पोखरा के लिए पहली उड़ान भरी।
चीन से आए विमान से 130 यात्री पोखरा में उतरे हैं। नेपाल की नेशनल असेंबली के स्पीकर गणेश प्रसाद तिमिलसीना, सांसद प्रदीप यादव, धवल शमशेर जबरा, दीपा गुरुंग, उदय बहादुर बोहरा, हरिशंकर चौधरी और जीवन चौधरी सहित 9 सदस्यीय टीम भी चीन से आए विमान से उतरे है।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने इस साल 1 जनवरी को इसका उद्घाटन किया लेकिन पोखरा में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं हुई थी। पोखरा एयरपोर्ट 305 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया, जिसमें 215 मिलियन चीन के एक्ज़िम बैंक, 30 मिलियन एशियाई विकास बैंक और 11 मिलियन डॉलर ओपेक फंड से लिए गए हैं। बाकी का निवेश नेपाल सरकार ने किया है।
पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चाइना सीएएमसी इंजीनियरिंग द्वारा बनाया गया। चीन ने बीआरआई के तहत पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की बात कही है। हालांकि, नेपाल सरकार ने अभी तक बीआरआई को स्वीकार नहीं किया है।
