NEPAL: काठमांडू में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

काठमांडू- 08 अगस्त। देश की राजधानी काठमांडू में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है। काठमांडू में बहने वाली बागमती, विष्णुमती, मनोहरा नदी और धोबी खोला में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से उच्च सतर्कता अपनाने की अपील की है।

इन नदी के आसपास के इलाकों में लोगों के कमर तक पानी भर गया है और निचले इलाके में रह रहे लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। इसके अलावा काठमांडू के बूढ़ा नीलकण्ठ, गौरीघाट, गुहेश्वरी, कपन, सामाखुशी, नया बसपार्क इलाके में भी पानी भर गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि काठमांडू के सुन्दरी जल, नगरकोट जैसे उसुबह 11 बजे तक काठमांडू में नदियों का जलस्तर अभी और बढ़ने का आकलन करते हुए आम लोगों से उच्च सतर्कता बरतने की अपील की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!