
NEET की तैयारी के लिए बिहार में ‘वेदम’ का आगाज
पटना- 01 मार्च। बिहार के ऐसे विद्यार्थी जो नीट की तैयारी के लिए बाहर जाते थे,उनके लिए विशाल तिवारी ने वेदम क्लासेज द्वारा एक नयी पहल की है। वेदम के संस्थापक विशाल तिवारी ने बताया की वेदम में वो 10 घंटे का कोचिंग प्रोग्राम छात्रों को देना चाहते है जिसमे नीट के तीनो विषय छात्रों को पढ़ाये जायेगे। इस प्रोग्राम में 3 से 4 घंटे की कक्षाएं चलायी जाएगी। तथा 6 से 7 घण्टे विद्यार्थी की सेल्फ स्टडी कैंपस में ही होगी।
उन्होंने बताया की कैंपस में ही छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया की छात्रों के चयन में दो कारक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है जिसमे पहला है शिक्षक जो उन्हें पढ़ता है तथा दूसरा छात्र की सेल्फ स्टडी जो वह स्वयं करता है। इसमें शिक्षक 40% की भूमिका निभाता है तथा छात्र 60% की। एक अच्छा शिक्षक अपनी तरफ से पूरी मेहनत करता है पर विद्यार्थी अपना 60% भाग घर पर ढंग से पूरा नहीं कर पाता। इसमें कई बार वो आलस करता है या फोकस नहीं कर पाता क्योंकि उसको घर पर वो माहौल नहीं मिल पाता। इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए वेदम ने इस 60% भाग की भी जिम्मेदारी लेते हुए कैंपस में ही फैकल्टी के सानिध्य में छात्र की सेल्फ स्टडी को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। विशाल तिवारी ने बताया की हम छात्र को वह सब लाभ कैंपस में ही उपलब्ध कराने का प्रयास करेगे जो उसके सलेक्शन में महत्वपूर्ण है जैसे स्टडी मटेरियल,कक्षाये,दैनिक टाइम टेबल,डाउट रिमूवल,मोटिवेशन तथा अन्य सामग्री।
उन्होंने बताया की छात्र के किसी भी डाउट को हल करने के लिए हर विषय की फैकल्टी हमेशा उपलब्ध होगा। वेदम में केमिस्ट्री की कक्षाएं विशाल तिवारी खुद लेंगे जिन्हे 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को अनूठे ढंग से पढ़ाने का अनुभव है। फिजिक्स एवं बायो की कक्षाएं भी कोटा के अनुभवी शिक्षकों द्वारा ली जाएगी। जिनके विद्यार्थियों ने प्रथम दस में आल इंडिया रैंक प्राप्त की है तथा उन्हें नीट के अनुरूप पढ़ाने का 10 साल से अधिक का अनुभव प्राप्त है।
विशाल तिवारी ने बताया की छात्रों का विश्श्वास उन्हें ऊर्जा देता है तथा इस पहल का लाभ वो छात्रों तक पहुंचा कर नीट कोचिंग में नए आयाम स्थापित करना चाहते है। बिहार के छात्रों के लिए यह एक विशेष अकादमिक सहायता है जिसके परिणाम समय के साथ सब के सामने उजागर होंगे।



