मोतिहारी- 12नवंबर। जिले में दो भाईयों के बीच मामूली विवाद में हुए झगड़ा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के सेमरा ढ़ाठ गांव की है।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा मे जमकर मारपीट हुआ।जिसमे बड़े भाई की जवाहर राय की मौत हो गई। मृतक के पुत्र रंजीत कुमार के अनुसार दरवाजे पर गाड़ी लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
उस समय मृतक जवाहर राय घर पर अकेले थे।उसी समय उसके चाचा बंटी राय गाली देने लगे। जवाहर राय ने बंटी को गाली देने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और गाली देते रहा।इसके बाद विवाद बढ़ने लगा और बात इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई।बताया जा रहा है कि छोटे भाई बंटी ने जवाहर राय के सर पर प्रहार कर दिया।जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से जवाहर राय घायल हो कर गिर गए।उन्हें बचाने पहुंचा जवाहर राय के छोटे पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।जख्मी जवाहर राय और उनके पुत्र को इलाज के लिए चिकित्सक के पास इलाज के लिए लाया गया. वहां डॉक्टर ने जवाहर राय को मृत घोषित कर दिया।
चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र का आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।
