
MADHUBANI:- रामनवी पर हथियार का प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाईः एसडीपीओ
मधुबनी- 15 अप्रैल। रामनवमी के मौके पर शहर में जुलूस निकालने वाले आयोजन कमिटी डीजे का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे। साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का हथियार एवं तलवार लेकर शामिल नहीं हो। अगर निर्देशों को ना मानकर जुलूस में हथियार लेकर आते है, तो चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा। उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार ने जुलूस आयोजन करने वाले के साथ बैठक कर कही है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जुलुस में कोई भी व्यक्ति शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन कर भाग नहीं लेंगे। जुलुस के दरमियान किसी मंदिर,मस्जिद ईदगाह,अस्पताल इत्यादि के सामने अश्लील गाने नहीं बजायेंगे और सर्वाजनिक स्थलों पर जुलूस के सदस्यों द्वारा धर्म विरोधी, उत्तेजक,असोभनीय,भङकाऊ नारा नही लगायेंगे। वहीं लाइसेंषधारी जुलूस के दौरान माइक अपने साथ रखेंगे। जिससे भीड़ को समय समय पर सूचना देकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहेंगे। कहां की पहले से निर्धारित मार्ग होते हुए जाना है। अगर यह नहीं करके दूसरे मार्ग से गुजरती है, तो उल्लंधन मानकर लाईसेंषधारी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जुलूस के दौरान सोशल मिडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ एवं आपत्तिजनक फोटो,विडियो नही डालेंगे। एसडीपीओ राजीव कुमार ने चेतवानी देते हुए आगे बताया कि जितने भी शर्त आयोजकों को दिए गए है, सभी का पालन किसी भी हाल में करना होगा। अगर शर्तों का उल्लंघन के स्थिति में अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध जाते है, वहीं विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।