MADHUBANI:- नवनिर्मित माॅडल अस्पताल में लगी आग, लाखों का नुकसान
24/08/2024Last Updated: 24/08/2024
0 Less than a minute
मधुबनी- 24 अगस्त। सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को नवनिर्मित माॅडल अस्पताल में शाॅट सर्किट से आग लग गयी। आग की लपेट इतनी तेज थी कि अस्पताल के पुरे प्रांगण में अस्पताल कर्मी समेत मरीजों में अफरा तफरी की माहौल बन गया। अस्पताल के कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए दौर पड़े। लेकिन अग्निशामक गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर के कमरा से शुरू हुई और देखते ही देखते पाँच कमरा में आग ने लपेट में ले लिया।
मालुम हो कि लगभग लाखों रूपये मुल्य के समान की क्षति हुई है। यदि माॅडल अस्पताल सुचारू रूप से चालु रहता, तो भगदर में कितने लोगों की जान चली जाती। इस संदर्भ में अग्निशामक यंत्र के सहायक पदाधिकारी गोपाल साह ने बताया कि हमे विलम्ब से जानकारी दी गयी। जबतक आते तबतक आग बिक्राल रूप धारण कर चुका था। लेकिन घटना स्थल पर पहुँचते ही आग को काबू में कर लिया गया। आश्चर्य वाली बात तो यह है कि माॅडल अस्पताल उदघाटन के बाद से चालू नही किया गया था। लेकिन पुरे भवन में बिजली की आपुर्ती कर दी गयी थी, जो चर्चाओं का विषय बना हुआ और लोग जाँच की मांग कर रहे हैं।