मधुबनी- 24 अगस्त। सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को नवनिर्मित माॅडल अस्पताल में शाॅट सर्किट से आग लग गयी। आग की लपेट इतनी तेज थी कि अस्पताल के पुरे प्रांगण में अस्पताल कर्मी समेत मरीजों में अफरा तफरी की माहौल बन गया। अस्पताल के कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए दौर पड़े। लेकिन अग्निशामक गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर के कमरा से शुरू हुई और देखते ही देखते पाँच कमरा में आग ने लपेट में ले लिया।

