
MADHUBANI नगर थाना परिसर में पब्लिक-पुलिस संवाद कार्यक्रम का आयोजन, मौके पर बोले एसडीपीओ राजीव कुमार, कहा- आम पब्लिक के सहयोग से अपराध पड़ लगेगा अंकुश
मधुबनी- 05 जुलाई। नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के अध्यक्षता में पब्लिक एवं पुलिस के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,मेयर अरुण राय एवं डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान सहित नगर क्षेत्र के अन्य लोग शामिल हुए। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि नगर क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए आम पब्लिक का सहयोग बहुत जरूरी होगा। पुलिस आपकी रक्षा के लिए 24 घंटे कार्य करती है, कहीं भी कोई कठिनाई होती है, तो डायल 112 एवं पैंथर टीम को सूचित करें। वह आपको बताए हुए स्थल पर 10 से 12 मिनट के अंदर पहुंचकर समस्याओं को देखेंगे। पुलिस तेजी से रात्रि एवं दीवा गस्ती कर रहे है, ताकि असमाजिक तत्वों पर करी नजर बना रहे। नगर में जितने भी संवेदनशील जगह है, उन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा जल्दी लगाने का काम पुलिस करेगी। उपस्थित लोगों से एसडीपीओ ने राय ली। तथा समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उपस्थित लोगों ने एसडीपीओ को अपने राय देते हुए बताया कि शिवगंगा एवं महिला कॉलेज में छुट्टी होने पर मनचले और उचक्का गेट पर खड़े होकर लड़कियों को गलत तरीके से ताकते और छेड़खानी करते हैं। तथा बाइक को तेज रफ्तार में चलाकर लोगों को डराने का कार्य करती है। जिस पर पुलिस इन सभी उचक्कों एवं बदमाशों पर रोक लगाएं। लोगों ने बताया कि नगर क्षेत्र के आसपास गली एवं चोक चोराहा पर बदमाशों गेम बनाकर ठहरते हैं, जो नशे की हालत में रहते हैं, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर कार्रवाई करें। नगर क्षेत्र में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण गांजा, टैबलेट, सॉल्यूशन,शराब आदि है। नशे में होने के कारण बड़ी घटनाओं को अंजाम देते है। एसडीपीओ ने इस बात को लेकर लोगों से कहा कि आप लोगों की बातों पर जिले में चल रहे हैं, दवा दुकान के यहां छापेमारी किया जाएगा। साथ ही जिसकी दुकानदार से नशीली दवा बरामद हुई, उन दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर मनोज कुमार मुन्ना, मो. जक्की सहित कई लोग मौजूद थे।