
बिहार
MADHUBANI:- दुर्गापट्टी में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखे बाईक समेत सभी समान जलकर राख
मधुबनी- 07 दिसंबर। हरलाखी थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में बुधवार की देर शाम करीब पांच बजे साधु महतो के घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी गई। आग लगने के बाद अफरा तफरी का महौल कायम हो गया। अगलगी की इस घटना में घर में रखे बाईक,अनाज,कपड़े, बिछावन समेत सभि समान जलकर नष्ट हो गए।गृहस्वामी ने बताया घर बंद कर पुआल की टाल लगाने चल गये थे। घर में कोई नही था। स्थानीय लोंगो के द्वारा शैर गुर होने पर पता चला जब तक आये तब तक सभि समान जलकर राख हो गया था। इस घटना में पांच लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर आगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन पहुचंकर आग पर काबू पाया। इस संबंध में प्रभारी सिओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि क्षति का आकलन कर मुआवजे की पहल की जायेगी।