
MADHUBANI:- डॉ. रहमतुल्लाह ने महिला कॉलेज के प्राचार्य का पदभार संभाला, मौके पर कहा- कार्य के प्रति शिक्षकों और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की आएगी
मधुबनी- 06 जुलाई। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कुमार चौधरी के आदेश पर जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी में डॉ मो. रहमतुल्लाह ने नए प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंहा को पुनः विश्वविद्यालय के पूर्व सीसीडीएस के पद पर विश्वविद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह महारानी कल्याणी कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा में भी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। महिला कॉलेज के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्राचार्य डॉ. रहमतुल्लाह ने योगदान करने के बाद कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य के प्रति शिक्षकों या कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की आएगी। लापरवाही बरतने पर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं की महाविद्यालय में 75 प्रतिषत की उपस्थिति नहीं रहने पर छात्राओं का नाम कॉलेज के नामांकन रजिस्टर से काट दिया जाएगा। महाविद्यालय के आधारभूत संरचनाओं में वृद्धि की जाएगी। महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। मौके पर डॉ. अमर कुमार,डॉ. विनय कुमार दास,डॉ. बीबी राय एवं सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।



