
मधुबनी-15 नवंबर। जिले के लदनियां थाना पुलिस ने सोमवार को जनवितरण प्रणाली बर्खास्त दुकानदार जीतेन्द्र कुमार सुमन को विभिन्न योजना मद के 448 क्विंटल खाद्यान्न गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी जीतेन्द्र कुमार सुमन खाजेडीह गांव का रहने वाला है। लदनियां प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन आंशु के लिखित आवेदन पत्र के आलोक कुमार में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार जीतेन्द्र कुमार सुमन के विरुद्ध विभिन्न योजना मद के 448 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न गबन के आरोप में केस दर्ज है। पुलिस केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित जीतेन्द्र कुमार सुमन को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एसडीओ जयनगर बेबी कुमारी बर्खास्त जनवितरण प्रणाली दुकानदार जीतेन्द्र कुमार सुमन को कई बार लिखित आदेश दिया था कि अवशेष खाद्यान्न बगल के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सीता कुमारी को खाद्यान्न देने का निर्देश दिया था। इन्होंने एसडीओ जयनगर के निर्देश को नजरअंदाज करते रहे। बाध्य होकर इनके विरुद्ध थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।



