
MADHUBANI:- आंगनवाड़ी सेविकाओं ने निकला मतदान जागरूकता रैली, कहा- जन-जन का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है
मधुबनी- 08 अक्टुबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर स्वीप गतिविधि के तहत जिले के सभी प्रखंडों की आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण अभियान के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सेविकाएं अपने-अपने पोषक क्षेत्र के ग्रामीण और महादलित टोलों में, मतदाता जागरूकता रैलियों को निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। सेविकाओं ने रैलियों में वे पोस्टर,बैनर और नारों का उपयोग करते हुए देखी गयी। जिसमें लिखा थ कि पहले करो मतदान, फिर जलपान, जन-जन का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान आदि नारे लगाती दिखी। इन रैलियों में आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं के साथ-साथ उनके पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने भी भाग लिया। इस क्रम में सेविकाएं महिलाओं एवं पुरुषों को सेविकाओं ने बताया कि जिस प्रकार हमें अपने परिवार को सुपोषित रखना है, उसी प्रकार हम सभी को मतदान में अधिक-से-अधिक भागीदारी देकर अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। मतदान में शत-प्रतिशत भागेदारी देकर ही हम सभी लोकतंत्र की जड़ो को मजबूत कर सकेंगे। इधर जिला स्तरीय स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाते हुए होर्डिंग-फ्लैक्स, बैनर-पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।