मधुबनी- 08 जनवरी। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर क्रिकेट मैदान में आगामी 14 जनवरी से टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। टूर्नामेंट को लेकर मैदान की साफ-सफाई व पिच को तैयार किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट सामाजिक चिंतक स्व. रतीश चंद्र चोधरी के स्मृति में कई वर्षों से आयोजित कराई जा रही है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लेंगी। शिवनगर मिथिला कप के अध्यक्ष समीर मोनू ने बताया कि टूर्नामेंट में सभी नियम लागू किया जाएगा। टूर्नामेंट के संरक्षक विजय चैधरी व मैरीन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के लिए समिति के कोषाध्यक्ष अनिल झा छोटन, आनंद कुमार, संतोष चैधरी, मुरारी झा मुस्तैदी से कार्य कर रहे है।