
MADHUBANI:- बेनीपट्टी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने दशरथ और महासचिव राजदेव
मधुबनी- 05 जूलाई। बेनीपट्टी अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष बने दशरथ वेयार प्रियदर्शी और नए महासचिव के तौर पर निर्वाचित हुए राजदेव प्रसाद। शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से हुई मतदान के बाद कड़े निगरानी में मतगणना हुआ। मतगणना के बाद दशरथ वेयार प्रियदर्शी अध्यक्ष बने, जिन्हें सर्वाधिक 54 मत मिले। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए खड़े अन्य उम्मीदवार में रमेश कुमार मेहता को 34, तुलानंद मिश्र को 27 और चौथे उम्मीदवार सुरेंद्र राय को महज 06 मत मिले। वहीं, महासचिव पद पर आमने सामने की हुई टक्कर में राजदेव प्रसाद को 76 मत मिले। वहीं, आदित्य कुमार चौधरी को 43 मत प्राप्त हुए। दो मत अवैध घोषित किये गए। आरओ सह अधिवक्ता राम प्रबोध सिंह ने मतगणना के बाद विधिवत रुप से निर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव पद पर निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। निर्वाचित होते ही अधिवक्ता संघ परिसर में होली का दृश्य बन गया। एक दूसरे के साथ अधिवक्ताओं ने जमकर रंग अबीर खेलकर जीत को उत्साह के रूप में मनाया। आरओ ने सभी अधिवक्ताओं को शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आभार व्यक्त किया। नए अध्यक्ष व महासचिव ने संयुक्त रुप से कहा कि, अधिवक्ताओं की समस्या को सामूहिक प्रयास खत्म करना लक्ष्य है। सभी साथियों को लेकर आगे काम किया जाएगा।