मधुबनी-16 मार्च। नगर निगम के दिवंगत प्रधानलिपिक अकील अहमद के पंडौल स्थित आवास पर जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेष रंजन उर्फ पप्पु यादव बुधवार को देर शाम पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर दुख प्रकट किया। श्री यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर संभव मदद की जाएगी। श्री पप्पू यादव ने पंडौल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यहां आम लोग सुरक्षित नहीं है। मधुबनी जिला अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। राज्य में कहीं भी ला एंड आर्डर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग के साथ-साथ लूट,हत्या और बलात्कार की घटनाओं में संलिप्त दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने की मांग की।
पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अकील अहमद ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या कर फंदे पर लटकाया गया है। सीसीटीवी व दिवंगत के महीने भर के काॅल डिटेल से साक्ष्य जुटाया जा सकता है। निगम के पुराने घोटालों के साथ-साथ आवास घोटाले को दबाने के लिए ही अकील की ह्त्या की गयी है। उन्होंने मीडिया के सामने ही मधुबनी डीएम से फोन पर बात कर कहा कि इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच हो और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। परिवार को तत्काल 20 लाख व इकलौते पुत्र फोजैल अहमद को नौकरी दे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से भी बात की है। उन्होंने इस घटना के निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठन करने की मांग किया। मौके पर जन अधिकार पार्टी के नेता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र झा,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष तमन्ना,समाजसेवी अनिल राय,जियाउर रहमान,रेजाउर रहमान,मो.दानिश सहित अन्य लोग मौजूद थे।
