[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण वोट का करेंगे बहिष्कार

मधुबनी- 28 अप्रैल। घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के परसा टॉवर चोक के निकट भगवती स्थान में कमल भंडारी के अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सम्यक विचारोपरांत दस सूत्री मांगों को लेकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों की मांगों में भुतही बलान तटबंध के निर्माण में किसानों के जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिलना,परसा और आसपास के गांवों में बंदर, जंगली सुअर और नीलगाय का आतंक के आतंक से किसानों को भारी नुकसान होना, बारिश के पानी से होने वाले जलजमाव के कारण किसानों के कृषि योग्य भूमि पर फसल नही होना,बिजली विभाग की उदासीनता के कारण किसानों के खेतों में बिजली नहीं पहुंच पाना,परसा के नाम से स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र छजना में स्थानांतरित हो जाना,सात निश्चय योजना से लगाए गए नल-जल में पानी नही आना,परसा गांव के वार्ड में पक्की गली और नाली का निर्माण नहीं होना, आम रास्ते की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना,परसा रेलवे स्टेशन पर पुलिस चैकी का निर्माण की मांग सहित दस सूत्री मांग शामिल है। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के दशकों बाद भी गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। विभिन्न मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। लेकिन इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ चुनाव के दरम्यान नेता हमारे गांव आते हैं और चिकनी चुपड़ी बातें कर अपने पक्ष में मतदान करने को कहते हैं। कहा कि इस बार अगर किसी राजनीतिक दल के नेता वोट मांगने आए तो उनसे पूछा जाएगा कि आखिर कब तक हम लोगो को मूर्ख बनाते रहिएगा। वोट वहिष्कार करने की सूचना आवेदन के जरिये जिला पदाधिकारी और एसडीओ को भेजने की बात बताई गई। बैठक में कमल भंडारी,निरंजन कुमार,वसंत कुमार,बविता देवी,सुफल कामत,लालू प्रसाद चोपाल,गीता देवी,पूजा कुमारी,प्रमोद चोपाल,दीपक कुमार,रामसुन्दरी देवी,पिंकी कुमारी, रंजीत,अमृत चोपाल,रामबती देवी,आभा देवी,काजल कुमारी, फुलकुमारी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!