मधुबनी- 17 नवंबर। स्वच्छता को लेकर सरकार एवं प्रशासन जागरूकता अभियान चला रही है। जागरूता अभियान में सरकारी कर्मी एवं आमजनों को जागरूक किया जाता है कि अपने आस पास एवं कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखें। लेकिन मधुबनी समाहरणालय परिसर में कुछ उलटा ही देखने को मिल रहा। समाहरणालय परिसर के सूरक्षा में तैनात होम गार्ड का एक जवान समाहरणालय परिसर में ही पैसाब कर रहा था।

कई कई लोगों ने बताया कि इनके द्वारा हर रोज समाहरणालय परिसर में गेट के पास ही पैसाब किया जाता है। जिससे आने जाने वालों को काफी गंध लगती है। सूरक्षा में तैनात गार्ड को सूरक्षा के साथ-साथ आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए था। परंतू समाहरणालय परिसर में वे खूद स्वच्छता अभियान की धज्जिया उड़ाते देखे गए।
