मधुबनी- 18 नवंबर। पिछले दिन साहरघाट के औरा निवासी मो. सत्तार एक पेड़ से गिर गए। जिसके बाद से उनका पुरा शरीर काम करना बंद कर दिया। जिन्हे परिजन रहिका-मधुबनी मुख्य सड़क पर अवस्थित हेरिटेज अस्पताल सप्ता में भर्ती कराया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा.एन.के यादव ने मरीज के गर्दन के पास सर्जरी किया। जहां सी-6,सी-7 एवं टी-1 की सर्जरी पूरी तरह कामयाब रही। उक्त मरीज का शरीर अब धीरे-धीरे काम करने लगा है। अभी मरीज को एहतियात के तौर पर आईसीयू में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। इधर चिकित्सक एन.के यादव ने बताया कि जिस हालत में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उससे समय काफी मुश्किल लग रहा था कि शरीर काम करेगा, या नही। परंतू भगवान की कृपा से हम और हमारी पूरी टीम ने मरीज का अपरेशन किया। वह अपरेशन पूरी तरह कामयाब रहा। अब मरीज के शरीर का अधिकतर अंग काम करने लगा है। मुझे पूरा यकीन है कि मरीज जल्द ठीक होकर घर वापस जाएगा और पहले की तरह ही काम करने लगेगा।