मधुबनी- 15 जनू। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में इलाज के दौरान एक यूवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना के श्याम पासवान के पुत्र 25 वषीर्य मनोज कुमार पासवान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बेनीपट्टी थाना के बिरौली गांव स्थित अपने फुआ के घर आया था, जहां बुधवार की देर रात उसे हाइड्रोसिल में तेज दर्द होने लगा तो उसे बिरौली गांव में ही क्लिनिक खोल रखे खिरहर थाना के हिसार गांव के चिकित्सक डॉ. राम उचित पासवान के पास इलाज के लिये ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसके हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद यूवक की मौत हो गई। उधर यूवक की मौत होने के बाद चिकित्सक फरार हो गया। इधर मृतक के परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता श्याम पासवान के बयान पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।