मधुबनी-14 मार्च। मार्च के आखिरी तक हर हाल में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना को पूरा करें। इसे पूरा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नल जल योजना को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक हर तरह की योजनाओं के क्रियान्वयन पर ब्रेक लगा दिया गया है। अन्यथा सभी संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसे मिशन मोड में 31 से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गर्मी के दस्तक को देखते हुए हर वार्ड में स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार हर वार्ड में इस योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न पंचायत व वार्ड में किये जा रहे कार्यो के निरीक्षण के दौरान इजरा पंचायत में उक्त बातें रहिका के प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने कही।
उन्होंने वार्ड संख्या-09, वार्ड संख्या-11 एवं वार्ड 12 में पूर्व वार्ड सदस्य एवं पूर्व वार्ड सचिव द्वारा चाबी वर्तमान वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव को नहीं सौंपे जाने पर रोष जताया और प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी। इसके बाद पर्व सदस्य एवं वार्ड सचिव के द्वारा इसकी चाबी सौंपी गयी। ताकि निर्धरित लक्ष्य तक मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना को पूरा किया जा सके। बीडीओ ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपिका झा,पंचायत सचिव पवन यादव, तकनीकी सहायक,लेखापाल व अन्य संबंधित के साथ हर मुद्दे पर विमर्श किया। बीपीआरओ दीपिका झा ने उन्हें पंचायतों में वार्ड वार हुए कार्यो की जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि जबतक हर घर नल जल योजना को पूरा नहीं किया जाता है, अन्य योजनाओं के खर्च पर मार्च तक रोक लगी रहेगी है। किसी भी योजना व मद पर राशि खर्च नहीं की जायेगी। 31 मार्च तक नल जल योजनाओं और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की योजनाओं के लिए प्राप्त राशि को ही खर्च करना है। अन्यथा की स्थिति में अन्य मद व योजना पर हुए किसी भी खर्च की सारी जबावदेही उनकी होगी। उन्होंने पंचायत की मुखिया जाहिदा खातुन से सरकार की इस योजना और मिशन मोड के कार्यो में सहयोग का आग्रह किया। मुखिया ने बताया कि उनके पंचायत में सरकार द्वारा जो निर्देश दिया गया है उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।