मधुबनी- 10 अक्टूबर। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कलुआही पंचायत के हरिपुर उत्तरी पंचायत स्थित त्रिलोकनाथ प्लस टु उच्च विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनों सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी की सहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा। हमें पानी के महत्व को समझना ही होगा, साथ ही पानी की बर्बादी को रोकना अपनी आदत बनानी होगी।सक्षम लोग अनिवार्य रूप से अपने घरों में छत वर्षा जल संचयन, सोख्ता का निर्माण जरूर करवाये।सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए। उन्होंने जिले के युवाओं से आर्थिक हल, युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं सहायता भत्ता योजना का का’ अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील करते हुए कहा कि जन संवाद कार्यक्रम स्थल पर ही डीआरसीसी द्वारा काउंटर खोलकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ योजना की जानकारी भी दी जा रही है। ’कुशल युवा कार्यक्रम की चर्चा करते हिये जिलाधिकारी ने अपने स्कूली जीवन के एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे मैं संकोच एवं झिझक के कारण उत्तर जानते हुए भी अपने क्लास में जबाब नही पाया था, परंतु आज इस कार्यक्रम में कुशल युवा कार्यक्रम की लाभुक अर्चना की भाषा कौशल एवं इतने लोगो के बीच धारा प्रवाह बोलते हुए देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। उन्होंने अर्चना के लिए लोगो से तालियां बजवाकर उसका हौसला अफजाई किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का सहयोग अत्यंत जरूरी है। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हर वह व्यक्ति जो सक्षम है, अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये। उन्होंने कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बना सकते है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिलाधिकारी कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कलुआही प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। मौके पर डीडीसी विषाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।