मधुबनी- 16 जुलाई। लदनियां थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियार के साथ एक नाबालिक कारोबारी को गिरफ्तार किया। मंगलवार को लदनियां थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहर्रम एवं श्रावणी मेला को लेकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की रात लदनियां थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चोरनिया गांव में एक युवक द्वारा अवैध रूप से हथियार रखकर कुछ घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, एसआई ब्रिजनंदन प्रसाद, चांदनी कुमारी ने पुल बल के साथ सूचना के बताए स्थल पर सुभाष कुमार यादव के आवास पर छापेमारी की गई। पुलिस बल के सहयोग से घर की तलाशी लेने के क्रम में घर से तीन देशी कट्टा व एक पिस्तौल बरामद किया गया। पुलिस ने हथियार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चोरनिया गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिक सुभाष कुमार यादव बताया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक गांव में हथियार का भय दिखा कर लोगों को डराने धमकाने का काम करता था। आरोपी युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत समेत अन्य मौजूद थे।
