मधुबनी- 15 मई। जयनगर थाना पुलिस ने हत्या समेत अन्य मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक स्कार्पियो समेत दो बाईक को जप्त किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांड संख्या-205/23 हत्या मामले का आरोपी थाना क्षेत्र के रमना पचहर गांव निवासी राम बहादुर सिंह को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति पर अपनी पुत्रवधू प्रयागी देवी का हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया गया है।अन्य आपोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। वहीं पुलिस ने कमला पुल व नेपाली रेलवे गुमती बस स्टैंड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से 4 बोतल वियर व एक नेपाली अंग्रेजी शराब व दो चोरी के बाईक, 32 बोतल नेपाली देशी शराब, शराब बिक्री का 45 हजार पांच सौ रुपये एवं 32 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति दरभंगा जिले के शिवानी नगर निवासी रतन कुमार,लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही निवासी दुर्गेश गुप्ता व मतनाजे निवासी जितेंद्र कुमार,खजौली थाना क्षेत्र के बिरौल निवासी राम लाल यादव,छपराढ़ी निवासी कमलेश कुमार यादव व सुमित कुमार एवं शहर के वाटरवेज चोक पर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के वाटरवेज चैक निवासी पवन कुमार महरा व मनीष कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।
