मधुबनी- 21 नवंबर। बिस्फी थाना क्षेत्र के नाहस रूपौली उत्तरी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या का पुराने भवन तोड़ने के क्रम में दो मजदूरों की मौत घटना पर स्थल पर ही हो गई। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय का भवन बहुत दिनों से जर्जर था। इसको लेकर विभागीय कार्रवाई की गई। विभाग ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय योजना के तहत भवन बनाने का निर्णय लिया। इस दौरान सोमवार को पुराने भवन तोड़ने का कार्यक्रम संवदक के द्वारा प्रारंभ की गई। मंगलवार को तीन बजे जब मजदूर पुराने भवन को तोड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक दो मजदूर नीचे गिर गए। मजदूर सोहाॅस गांव के बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मजदुरों पर भवन की पूरी छत उनके शरीर पर गिर गयी। एक मजदूर बृहस्पति मुखिया ऊपर से कूद गये। जिसे कारण उनकी जान बच गयी। परंतू वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया है कि दोपहर तीन बजे की घटना हुई। लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। लोगों का कहना था कि संवेदक जबतक नहीं पहुंचते तबतक कोई प्रक्रिया नहीं हो सकती है। तीन बजे के बाद जब जेसीबी मंगवाया गया, तो जेसीबी की रास्ता नहीं होने के कारण दो घंटे और समय लग गया। जेसीबी से जब भवन का मलवा हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई इसी दौरान एक मृतक राजकुमार सहनी एवं बेचू लाल सहनी का शव मिला। गंभीर रूप से जख्मी को दरभंगा रेफर कर दिया गया है। जबकि मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा सहित कई लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वहीं वरीय उपसमाहर्ता नसीन कुमार निशांत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियम अनुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है।