मधुबनी- 15 फरवरी। जिले में लूट व डकैती के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इन दिनों अपराधी अपराधिक घटनों को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। हर दो-तीन दिन बाद एक ने एक अपराधी लूट एवं हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बतादें कि बीती रात्रि खजौली थाना क्षेत्र के सुखी गांव निवासी स्वर्ण व्यवसाय श्रवण साह के यहां 20 से 25 के संख्या में डकेतों ने हथियार से लैस होकर धावा बोल दिया। उक्त घटना बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे की बताई गई है। लूट वारदात को देख हुए व्यवसाय 45 वर्षीय विकलांग श्रवण साह एवं उनके 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार डकैती को विरोध किया तो उनके पूत्र पर डकैतों ने उसपर गोली से वार कर दिया। परंतू गोली उसे छूकर निकल गई। वहीं श्रवण साह के सर पर रोड से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी पिता-पुत्र का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है। जख्मी कृष्ण कुमार ने बताया कि डकैती करने आए डकैतों की संख्या 20 से 25 थी। उन अपराधियों द्वारा करीब 7 से 8 लाख की संपत्ति लूट लिया। कृष्ण कुमार ने बताया कि जमीन का कागजात भी वे सभी ले गए। उन्होने बताया कि हम अपने घर पर ही ज्वेलरी का दुकान करते हैं। इस घटना को लेकर खजौली थाना को प्राथमिक की दर्ज करने हेतु आवेदन दिए हैं। जहां पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का उदभेदन जल्द कर हो जाएगा।
