मधुबनी- 04 फरवरी। औंसी ओपी क्षेत्र के औंसी चोक स्थित सीएसपी संचालक के बैग से रुपया लेकर भागने के आरोप में मौके पर उपस्थित लोगों ने दौड़कर एक यूवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिला के बारिश नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार निवासी मंटू तिवारी के रूप में की गई है। इस घटना को लेकर संचालक रेहान के आवेदन पर स्थानीय ओपी में में प्राथमिक की दर्ज की गई है। औंसी ओपी पुलिस ने बताया कि मंटू तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक खैरी बांका निवासी सीएसपी संचालक मो. रेहान एसबीआई शाखा औंसी से एक लाख से अधिक रुपए निकालकर बैंक से जा रहे थे। इसी क्रममें परिसर में पहले से घात लगाए आरोपी ने रेहान के बैग से रूपये निकाल रहा था कि सब्जी बेच रही एक महिला ने उसे रुपया निकलते हुए देख लिया और हो हल्ला करने लगी। जहां मौके पर लोगों ने उसे पकड़ लिया।
