मधुबनी-07 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएस डा. सुनील कुमार झा ने बुधवार को जिले के विभिन्न पीएचसी, एपीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रहिका प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इजरा में ताला लटका था। अस्पताल में एक भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे। सीएस डा. झा ने कहा कि यहा कार्यरत सभी स्वास्थयकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएस ने पाली,रसीदपुर सहित रहिका पीएचसी का भी निरीक्षण किया। रहिका में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया व सामग्री की जांच की।

वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र रसीदपुर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिसपर सीएस ने उसे शीघ्र शुरू करने को लेकर वरीय अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। सीएस डा. सुनील कुमार झा ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर लगातार निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के क्रम में जो भी चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने कहा कि नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरीक्षण होगा। तथा उपलब्ध संसाधन में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।
