
बिहार
MADHUBANI:- सिरियापुर गोलीकांड मामले में 5 गिरफ्तार, भेजे गए जेल
मधुबनी- 17 मई। जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने सिरियापुर गाँव में कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के पुत्र सहित चार युवको पर जान मारने के नियत से किए अंधाधुंध गोली बारी कांड मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गोलीकांड के आरोपी सिरियापुर गाँव के ही बेदानंद चौधरी,सतीश चौधरी,अमित चौधरी, धर्मदत्त चौधरी एवं दयानंद चौधरी के रूप में किया गया है। गोलीकांड को लेकर बिहार कांग्रेस किसान सभा अध्यक्ष हिमांशु कुमार के बयान पर 13 लोगो के विरुध्द मामला दर्ज किया गया है। बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने हिमांशु कुमार के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है।
वही गोलीकांड मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा आठ फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



