मधुबनी- 22 जनवरी। जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत जागरूता रथ निकाली गयी। उक्त जागरूता रथ को डीटीओ शशि शेखरम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। जागरूकता रथ शहर के विभिन्न मार्गो पर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहियां वाहन चालक सीट बेल्ट अपनी सुरक्षा को लेकर जरूर लगाऐं। आपकी सुरक्षा आपके लिए काफी जरूरी है। इसी लिए परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर यह रथ रवाना किया गया है। उन्होने कहा कि वाहन चालक नियमों का निश्चित रूप से पालन करें। डीटीओ ने कहा कि जागरूकता से ही वाहन चालकों की सूरक्षा है। इस अवसर पर एसवीआई सत्येंद्र नारायण प्रसाद,राजकिषोर सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मी मौजुद थे।
